5 Best Bikes: भारत के ये पाच बाइक जो काफी धमाल मचाये हैं

5 Best Bikes: आज हम बात करने वाले हैं भारत पाच बेस्ट बाइक के बारे में जो कीमत और फीचर दोनों में अच्छी हो. यह कोई स्पेसिफिक कंपनी के बाइक नहीं होने वाले हैं. इसमें सभी कंपनी कि बाइकों में से पाच बाइक होने वाला है. हमारे इस पोस्ट और वेबसाइट पर आपका स्वागत है.चलिए डिटेल्स में जानते है 5 Best Bikes के बारे में.

1. Yamaha MT 15

Yamaha MT 15: यह मोटरसाइकिलभारतीय बाजार में एक नया मॉडल जिसका प्राइस 1.68 लाख से शुरू होती है. जो एक अफोर्डेबल प्राइस है इसका एक टॉप मॉडल भी है जिसका प्राइस 1.73 लाख से शुरू होती है भारतीय बाजार में Yamaha MT 15 के तीन वेरिएंट और सात कलर आप्शन मार्केट में उपलब्ध हैं. यह लिक्विड कोल्ड के साथ 155 cc इंजन का सिंगल सिलेंडर का मोटरसाइकिल है इस मोटरसाइकिल में और भी फीचर हैं- हेड लाइट, LED पोजीसन लाइट, डिजिटल स्पीडो मीटर, ट्रैको मीटर जैसे फीचर दिए गये हैं.

5 Best Bikes
Source_bikedekho

2. Royal Enfield 350

Royal Enfield 350: यह एक नया जनरेशन बुलेट है. इसमें गजब के फीचर और शानदार लुक के साथ बेहतर कलर आप्शन, नया इंजन,जबरदस्त डिजाईन और बेहतर पावर आदि इस Royal Enfield कि बाइक शामिल किये हैं. इस Royal Enfield 350 बुलेट की शोरूम प्राइस 1.73562 रूपये से शुरू होती है.

5 Best Bikes
Source_bikedekho

3. Hero Spledor Plus

Hero Spledor मोटरसाइकिल एक अफोर्डेबल बाइक है इस मोटरसाइकिल ने 1994 से ही भारतीय बाजार में अपना खाश जगह बनाया हुआ है और यह हर बार नए नए फीचर और शानदार डिजाईन के साथ भारतीय बाजार में अपना मोटरसाइकिल लांच करती है. यही वजह है कि ये अत्यधिक बिकने वाला मोटरसाइकिल हैं. जिसकी कीमत 75141 रूपये से शुरू होती है. Hero Spledor Plus कि तीन वेरिएंट भारतीय बाजार में पेश किया गया है.

5 Best Bikes
Source_bikedekho

4. Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4: एक जबरदस्त लुक के साथ 155 cc इंजन की मोटरसाइकिल है जिसका दिल्ली ऑन रोड प्राइस 1.81 लाख से 1.82 लाख तक है. इस Yamaha R15 V4 मोटरसाइकिल का माइलेज 45 kmpl है लेकिन इसकी माइलेज में बदलाव की भी सम्भावना है यमहा के इस मोटरसाइकिल में कई कलर आप्शन हैं. इसका इंजन 18.4 bhp का पावर जनरेट करता है और साथ ही इसके ब्रेकिंग में 282 mm फ्रंट डिस्क और 220 mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसमें और बहुत से फीचर मिलते हैं जो कि साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच, Led पोजीसन लाइट आदि सम्मलित किये गये हैं.

5. Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350: एक जबरदस्त लुक काफी अफोर्डेबल बाइक है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख से 1.50 लाख तक है. इस बाइक में 349 cc इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है इस बाइक का माइलेज 36.2 kmpl है. इस बाइक दो वेरिएंट हसी पहला रेट्रो तथा दूसरा मेट्रो. रेट्रो बाइक हमें दो कलर आप्शन मिलते हैं वही मेट्रो के पास तीन.

5 Best Bikes
Source_bikedekho

निष्कर्ष

हमारे द्वारा बताये गये पाच बेस्ट बाइक्स ( 5 Best Bikes ) के नाम और फीचर जो अलग-अलग कम्पनी के और अलग-अलग कीमत में हैं इनमें से आपको कौनसा बाइक बेस्ट लगा आप कमेंट में हमे जरूर बताये I

इस लिस्ट में बताये गये बाइक्स बहुत ही पोपुलर और पसंद किये जाने वाले बाइक हैं लेकिन इसमें बात यह भी है लोग अपने बजट के हिसाब से कोई भी काम करते हैं I इसी सबको देखते हुए हम आपका राय लेना चाहते हैं की आपको कौनसी बाइक लेनी है आप कमेंट के माध्यम से जरूर बाताये

यह भी पढ़ें: 5 Upcoming Skoda Cars In India: स्कोडा लांच करेगा इन गाड़ियों को भारत में

यह भी पढ़ें: Hero HF Deluxe 2024: हीरो एचएफ डीलक्स के बारे में जाने ये खास बातें जो इसे बनाती है औरो से अलग

यह भी पढ़ें: Hyundai Venue Mileage, Price & Launch Date

Leave a Comment