Yamha RD 350 Top Speed And Milage: यमहा की इस गाडी की स्पीड देखकर होश उड़ जायेंगे आपके

Yamha RD 350 Top Speed And Milage: मोटरसाइकिलों का प्रोडक्शन 1973 से 1975 के बीच में शुरू हुआ था तबसे यमहा कंपनी ने भारतीय बाजार में एक पहचान बनाया है कि हर बाइक लवर यमहा के बाइकों को जानता ही होगा क्यूंकि Yamha RD 350 Top Speed के साथ खूबसूरत डिजाईन अपने ओर हर किसी को आकर्षित करता है I

Yamha RD 350 Top Speed

यमहा मोटर कंपनी जापान की एक मोटर वाहन निर्माता कम्पनी है I अगर हम बात करें Yamha RD 350 Top Speed की तो यह मोटरसाइकिल 7 सेकेण्ड के अन्दर ही 0 से 100 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है I यह मोटरसाइकिल जैसे बिकने में तेज है उसी तरह इसकी गति और शक्ति भी बहुत तेज है I इसके साथ ही इस बाइक की अधिकतम गति 150 से 170 किलो मीटर प्रति घंटा का है

Yamha RD 350 Milage

Yamha RD 350 मोटरसाइकिल के फीचर और डिजाईन को देखकर सिर्फ भारत के लोग ही नहीं बल्कि पकिस्तान, थाईलैंड, सिंगापूर, कोलंबिया, तुर्की जैसे देश के लोग भी इस गाडी को बहुत पसंद करते हैं जिससे इया मोटरसाइकिल की डिमांड हर जगह है और बात करें Yamha RD 350 Milage की तो इसमें 20 से 30 kmpl का माइलेज मिलता है

Yamha RD 350 Top Speed And Milage

Yamha RD 350 Specification

Yamha RD 350 को कई आधुनिक फीचर के साथ बनाया गया है जैसे इस बाइक में 347 cc एयर कोल्ड मजबूत और पावरफुल टार्क इंडेकसन इंजन को शामिल किया गया है इस बाइक की इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ रीड वाल्व का उपयोग करके जोड़ा गया है इस बाइक में एक आगे की ओर और पाच गियर पीछे की और गियर पैटर्न मौजूद है I यमहा आरडी 350 के बाइक की फ्यूल कैपिसिटी 16 लीटर है और यह लगभग 1 लीटर में ही 20 से 30 किलो मीटर तक पहुच सकती हैं.

Yamha RD 350 का यह स्पोर्ट बाइक 7500 आरपीएम पर 39 bhp का पावर जनरेट करता है और इसके साथ ही 7000 आरपीएम पर 37.2 nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है I

AspectDetails
Engine Type2-stroke, Twin Cylinder (Parallel), Air-cooled, Torque Induction with Twin Carburettor
Engine Displacement347 cc
Maximum Power30.5 BHP @ 6750 rpm (India), 39 BHP @ 7500 rpm (Japan)
Maximum Torque32.3 NM @ 6500 rpm (India), 37.2 NM @ 7000 rpm (Japan)
Number of Cylinders2
IgnitionBattery, dual coils, breaker points
LubricationAutolube
Compression Ratio6.2 : 1
Bore64 mm
Stroke54 mm
Air Filter TypeDisposable dry paper
Induction System2, Mikuni VM28 SC
Primary driveHelical cut gears
Number of Gears6
ClutchWet, multi-plate
Gear Ratios1st – 19.86:1, 2nd – 12.74:1, 3rd – 9.45:1, 4th – 7.46:1, 5th – 6.37:1, 6th – 6.63:1
Final DriveChain
MileageYamaha RD350 mileage is 20-30 kmpl (approximate)
Performance0-100 kmph in around 7 seconds
Top SpeedYamaha RD350 top speed is 150-170 kmph (approximate)
Front Brake180mm Drum (India), Single 267mm disc 2 piston caliper (Japan)
Rear Brake180mm Drum (India), 180mm Drum (Japan)
Front Tyre3.00 x18″ – 4PR
Rear Tyre3.50 x18″ – 4PR
Front Wheel18-inch
Rear Wheel18-inch
Wheel TypeSpoke Wired Wheels

निष्कर्ष

हमारे द्वारा बताया गया यमहा आरडी 350 ( Yamha RD 350 Top Speed And Milage ) के टॉप स्पीड, माइलेज और फीचर सारी जानकारी गूगल सर्च से लिया गया है जो वास्तव में सच है I हम इस ब्रांड का न परमोशन कर रहे हैं और न ही आपको लेने का सुझाव दे रहे हैं I

हमारे द्वारा बस सर्च करके सभी कम्पनी के फीचर और प्राइस शेयर किया जाता है अगर आपको पसंद आये तो आप लेने के लिए सोच सकते हैं I

यह भी पढ़ें: Yamha RD 350 Top Speed And Milage: यमहा की इस गाडी की स्पीड देखकर होश उड़ जायेंगे आपके

यह भी पढ़ें: 5 Upcoming Skoda Cars In India: स्कोडा लांच करेगा इन गाड़ियों को भारत में

Leave a Comment