OnePlus Watch 2: जाने क्या खाश है इस स्मार्ट वाच में

बार्सिलोना में MWC मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस जो की 2024 का सबसे बड़ा टेक शो है इस ने अपने सीरीज OnePlus Watch 2 को लांच करने की घोसडा की है OnePlus Watch की पहली पीड़ी के सफलता के बाद कम्पनी ने फिर से नए तकनीकों और खूबसूरत डिजाईन के साथ OnePlus Watch 2 को पेश करने की गोसडा की है I

आज हम इस पोस्ट में आपको OnePlus Watch 2 के बारें में सभी जानकारियां जैसे इसका डिजाईन, रिलीज़ डेट, अनुमानित कीमत और बहुत से जानकारी देंगे I

OnePlus Watch 2 Design

OnePlus Watch 2 बहुत ही शानदार डिजाईन के साथ उपलब्ध होगा इस स्मार्टवाच के डिजाईन के बारें में ज्यादाता जानकारी तो नहीं प्राप्त है लेकिन लीक हुए इनफार्मेशन से यह जानकारी मिलता है कि पिछली पीड़ी की तुलना में इस स्मार्ट वाच में थोडा बदलाव हुआ है

जैसे इस स्मार्ट वाच में मोटा बेज़ेल के साथ गोल्ड डायल भी हो सकता है जिसके साथ ये बहुत प्रीमियम लुक देने वाला है

OnePlus Watch 2
OnePlus Watch 2

OnePlus Watch 2 Battery

इस स्मार्टवाच के बैटरी लाइफ बहुत अधिक है इसमें 500 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है इसमें फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो 60 मिनट के अन्दर ही वाच को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज कर सकती है इसको एक बार चार्ज कर सकती है यह सौ घंटों तक बैटरी देती है इसके साथ ही पावर सेवर मोड पर 12 दिन् तक चलेगी I

OnePlus Watch 2 Launch Date & Price

कंपनी ने ऑफिशियली अपने कस्टमर को यह कांफोर्म कर दिया है की उनका नेक्स्ट जेनेरेशन स्मार्ट वाच OnePlus Watch 2 रात 8:30 बजे 26 फ़रवरी को लांच होगा

OnePlus Watch 2 की शुरूआती कीमत 22 हजार 999 रूपये हैं और इसका सेल भारतीय बाजार में 4 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू हो जायेगा

OnePlus Watch 2 Specifition

OnePlus Watch 2 के स्पेसिफिकेशन के बारें में लीक हुई अफवाहों से पता चला है की इस स्मार्ट वाच में Qualcomm Snapdragon W5 Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर के साथ आ रही है जिसके साथ यह 4 GB स्टोरेज के साथ यह उपलब्ध है I

OnePlus Watch 2
OnePlus Watch 2

OnePlus के इस स्मार्ट वाच में 1.43 इंच का डिस्प्ले मिलता है इसके आलावा इस वाच में ब्लूटूथ कालिंग का सपोर्ट मिलता है जिससे सीधे स्मार्टवाच से ही कॉल करके बात कर सकते हैं इसको पानी से बचाने के लिए IP68 का रेटिंग दिया गया है I

FeatureSpecification
NETWORKNo cellular connectivity
BODYDimensions: 47 x 46.6 x 12.1 mm (1.85 x 1.83 x 0.48 in)
Weight: 49 g (1.73 oz)
Build: Sapphire crystal front, stainless steel frame, plastic back
SIM: No
IP68 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 min)
MIL-STD-810H compliant
Waterproof (5ATM)
Compatible with standard 22mm straps
DISPLAYType: AMOLED, 1000 nits (HBM)
Size: 1.43 inches
Resolution: 466 x 466 pixels (~326 ppi density)
Protection: Sapphire crystal glass
Always-on display
PLATFORMOS: Android Wear OS 4
Chipset: Qualcomm Snapdragon W5 Gen 1 (4 nm)
MEMORYCard slot: No
Internal: 32GB 2GB RAM, eMMC
CAMERANo
SOUNDLoudspeaker: Yes
3.5mm jack: No
COMMSWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, dual-band
Bluetooth: 5.0, A2DP, LE
Positioning: GPS (L1+L5), GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS
NFC: Yes
Radio: No
USB: No
FEATURESSensors: Accelerometer, gyro, barometer, compass, heart rate, SpO2
BATTERYType: 500 mAh, non-removable
Charging: 7.5W wired

निष्कर्ष

आज के इस दौर में हर किसी के पास स्मार्टफ़ोन होना जरूरी है क्यूंकि स्मार्टफ़ोन से वह अपने आप को फिट रख सकता है I क्यूंकि इस आधुनिक युग में अपने सेहत का ख्याल रखना एक दम जरूरी है I स्मार्टफ़ोन में बहुत सारे फीचर होते हैं जैसे ब्लड प्रेसर, और कितना कदम आप प्रतिदिन चल रहे हैं और भी बहुत सारे फीचर में मिलते हैं I

Leave a Comment