Cheapest Home Loan Rates: लोन लेने से पहले कहाँ मिलेगा सबसे सस्ते में होम लोन

Cheapest Home Loan Rates: अगर आप घर खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका आय इतना कम है की उससे सिर्फ आपकी जरूरतें ही पूरे होते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि इस वर्तमान समय में कई बैंक ऐसे हैं जो हमें सस्ते दरों पर हमें लोन उपलब्ध कराते हैं I तो चलिए विस्तार से जानते हैं I

अगर आप होम लोन लेने के बारें में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुसखबरी है क्यूंकि कुछ ऐसे भी बैंक है जो बहुत कम ब्याज दर पर हमें सस्ते होम लोन दे सकते हैं I

ये बैंक दे रही हैं इतना सस्ता लोन

अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं किस बैंक में मिलेगा सबसे सस्ता होम लोन तो ये खबर आपके लिए बहुत काम का होने वाला हैं I क्यूंकि हम इस आर्टिकल आपको सस्ते होम लोन ब्याज दर Cheapest Home Loan Rates बताने जा रहे हैं जो नीचे टेबल के माध्यम से पर्दर्शित किया गया है I

बैंक का नाम 30 लाख रूपये के अन्दर 30 लाख रूपये के ऊपर 75 लाख रूपये के ऊपर
यूको बैंक8.45%-10.30%8.45%-10.30%8.45%-10.30%
बैंक ऑफ इंडिया8.30% 10.75%8.30% 10.75%8.30% 10.75%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.35%-10.75%8.35% 10.90%8.35%10.90%
एसबीआई8.40%-10.15%8.40% 10.05%8.40% 10.05%
पंजाब एंड सिंध बैंक8.50% 10.00%8.50% 10.00%8.50% 10.00%
पंजाब नेशनल बैंक8.45%10.25%8.40% 10.15%8.40% 10.15%
बैंक ऑफ बड़ौदा8.40% 10.65%8.40% 10.65%8.40% 10.90%

ये बैंक देगा सबसे सस्ता होम लोन

भारत में बहुत से बैंक है लेकिन आपका होम लोन से घर खरीदने का सपना बैंक ऑफ़ इंडिया ही पूरा करेगा वो भी सस्ते होम लोन देकर ( Cheapest Home Loan Rates ) क्यूंकि paisabazaar.com के अनुसार सबसे कम ब्याज दर पर हमें बैंक ऑफ़ इंडिया ही होम लोन देगा I

बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहको को 8.30 प्रतिशत ब्याज दर पर सालिना शुरू होने वाली कम ब्याज दर पर होम लोन देगा I इसके साथ कई और भी बैंक हैं जो हमें कम ब्याज दर पर होम लोन प्रोवाइड कराते हैं जैसे बैंक ऑफ़ महारास्ट्र, फाइनेंस और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया जैसे बैंक हमें कम ब्याज दर होम लोन देती है I और यह भी बताते चले की लोन लेने की अंतिम ब्याज दर लोन लेने वाली का क्रेडिट स्कोर और उसका पेशा इसके साथ ही लोन राशि और नियुक्ता की प्रोफाइल जैसे कारणों पर निर्भर करता है I

सस्ता होम लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए हमें कुछ दस्तवेजो की जरूरत पड़ती है I उसी तरह हमें Cheapest Home Loan लेने के लिए भी कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ती है I जो नीचे दिए गये हैं I

आप सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें और उन बैंकों की भी सही जानकारी प्रप्त करें जो हमें बहुत कम ब्याज दर लोन देगी I तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए दस्तावेजों को जानते हैं I

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंगलाइसेंस
  • वोटर आईडी
  • पहचान प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • आय प्रमाण

ईएमआई क्या होता है ?

लोन लेने के बाद जब फाइनेंस संस्था के द्वारा एक मासिक क़िस्त तय कर दिया जाता है उसी को ईएमआई कहते हैं I शुरूआती ईएमआई या क़िस्त की राशि ज्यादा होती है और बाद में ये कम हो जाता है I पहला ईएमआई जयादा इस लिए होता है क्यूंकि इसमें प्रोसेसिंग चार्ज भी शामिल होता है I

यह भी पढ़ें: Bad Cibil Loan App List: बिना सिबिल रिपोर्ट के इस तरीके से मिलेगा लोन

यह भी पढ़ें: Muthoot Fincorp Gold Loan Interest Rate:मुथूत फिन्कोर्प गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट अभी जाने

यह भी पढ़ें: PMEGP Loan Aadhar Card: सरकार दे रही है 50 लाख तक का लोन जिसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी देकर करेगी लोन माफ़

Leave a Comment