IQOO Z9: आज इस आर्टिकल में हम लोग IQOO के नये स्मार्टफ़ोन के बारें में जानेंगे जो 12 मार्च को लांच हुआ है इस फ़ोन के फीचर और कीमत सब जानेंगे तो बने रहिये हमारे इस पोस्ट में I चलिए विस्तार से जानतें है IQOO Z9 5G के बारें में
IQOO Z9 5G Overview
IQOO का नया स्मार्टफ़ोन IQOO Z9 5G अपने पावरफुल फूल बैटरी के साथ भारतीय बाजार में 12 मार्च को लांच हुआ है यह एक बजट स्मार्टफ़ोन है जो कम कीमत में प्रीमियम फीचर के साथ लांच हुआ है I
इस स्मार्टफ़ोन में कम्पनी ने मीडियाटेक डाइमेनसिटी 7200 प्रोसेसर और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है यह अमोल्ड डिस्प्ले और दो वेरिएन्ट्स में है जिसका बेस वेरिएन्ट्स 8 GB + 128 GB स्टोरेज में होता है वहीँ दूसरा 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज में होता है I
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.67-inch (2400×1080) |
Processor | MediaTek Dimensity 7200 |
Front Camera | 16MP |
Rear Camera | 50MP + 2MP |
RAM | 8GB |
Storage | 128GB, 256GB |
Battery Capacity | 5,000mAh |
OS | Android 14 |
Display
IQOO के इस नये स्मार्टफ़ोन IQOO Z9 में 6.6 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले मिलता है जो ड्रैगनट्रेल स्टारटूप्लस प्रोटेक्शन के साथ है और साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1080×2400 पिक्सल का हाई रेजुलेशन भी दिया गया है I
IQOO Z9 स्मार्टफ़ोन में 1800 nits की पिक ब्राइटनेस मिलता है वहीँ साथ इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का है जिसके साथ यह स्मार्टफ़ोन भारतीय बाजार में शानदार परफॉर्म कर रहा है I
Camera
इस स्मार्टफ़ोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है और सेल्फी या विडियो कालिंग के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है I
इस स्मार्टफ़ोन का प्राइमरी कैमरा IMX-882 सेंसर के साथ आता है I वहीँ इसमें एक और खाश फीचर है की इस फ़ोन 2X ज़ूम मिलता है जिससे हम कहीं भी बेहतरीन फोटो खीच सकते हैं I इसके कैमरा के साथ LED फ़्लैश और 4K विडियो ग्राफी की सुविधा मिलती है I
Battery
IQOO के इस फ़ोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलता है जो 44w के फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध हुआ है और साथ ही इस फ़ोन में usb टाइप c पोर्ट मिलता है I
Memory
IQOO का यह दमदार स्मार्टफ़ोन नैनो सिम सेटअप के साथ उपलब्ध है और कार्ड स्लॉट micro SD XC का मिलता है यह स्मार्टफ़ोन दो वेरिएन्ट्स में लांच हुआ है जो 8 GB रैम 128 GB स्टोरेज और दूसरा 8 GB रैम 256 GB स्टोरेज में होता है I
Highlights
IQOO का यह लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन IQOO Z9 एंड्राइड 14 पर बेस्ड है और फनटच OS-14 पर काम करता है I इसमें मीडियाटेक डाइमेनसिटी 7200 चिपसेट दिया गया है और साथ ही ओक्टा कोर प्रोसेसर की भी सुविधा मिलती है I
IQOO Z9 Price
यह स्मार्टफ़ोन काफी बजट वाला स्मार्टफ़ोन है जो 17,999 के किफायती दाम से शुरू है रिपोर्ट के अनुसार iqoo का यह स्मार्टफ़ोन दो वेरिएन्ट्स में लांच किया गया है जिसका बेस वेरिएन्ट्स 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है इसका कीमत 17,999 रूपये हैं I
वहीँ दूसरी वेरिएन्ट्स 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 19,999 रूपये हैं इस स्मार्टफ़ोन को इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न से खरीद सकते हैं और इस स्मार्टफ़ोन के ऑनलाइन खरीदारी पर 2000 रूपये तक की नगद छूट भी मिलती है I
IQOO Z9 ऑफर
IQOO Z9 5G स्मार्टफ़ोन के ऑनलाइन खरीदारी पर 2000 रूपये तक की नगद छूट भी मिल रही है I ऑफर बैंक की तरफ से दिया जा रहा है ICICI और HDFC दो बैंक के तरफ से यह ऑफर दिया गया है I
IQOO Z9 लांच डेट
IQOO Z9 5G स्मार्टफ़ोन 12 मार्च को दोपहर 12 बजे लांच हुआ है लेकिन यह इस फ़ोन की बुकिंग 13 मार्च से बुकिंग चालू होगा iqoo Z9 के लांच होते ही लोगों को बढ़िया बैंक ऑफर भी मिलेगा अगर हम इस स्मार्टफ़ोन को ऑनलाइन खरीदते हैं तो ICICI और HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर लोगों को 2000 रूपये का तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा
यह भी पढ़ें: Lava Blaze Curve 5G: इतने कम कीमत में शानदार फीचर में लांच हुआ ये फ़ोन
यह भी पढ़ें: Vivo Upcoming Mobile 2024: इस साल विवो के लांच होने वाले धाशु फ़ोन के लिस्ट अभी देखें !