Marksheet se Loan Kaise Le: पैसा आज के समय में ऐसा साधन बन चुका है जिससे हर काम आसानी से और जल्दी में किया जा सकता है ऐसे में भारत में बेरोजगार युवाओ को अपना नया व्ययसाय शुरू करने या किसी अन्य वित्तीय जरुरत को पूरा करने के लिए लोन की आवश्यकता पड़ती है I तो वह लोन लेना पसंद करते हैं लेकिन बैंक से लोन लेना इतना आसान नहीं होता है I
ऐसे में बहुत सारें लोगों के मन में एक प्रश्न रहता है क्या हम दसवी की मार्कशीट से लोन ले सकते है ? और जो युवा शिक्षित हो और लोन की आवश्यकता हो तो ऐसे में उसके मन में ये प्रश्न आना लाजमी है I इस लिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Marksheet se Loan Kaise Le इसके बारें में विस्तार से बताने वाले हैं I
Marksheet se Loan Kaise Le
Marksheet se Loan Kaise Le: जिस किसी को लोन की आवश्यकता हो और बैंक से लोन लेना चाहते लेकिन उनके पास कोई कोई ऐसा चीज न हो जिससे के बदले बैंक या कोई प्राइवेट फाइनेंस कम्पनी लोन देने से मना कर दे ऐसे में लोगों के मन में एक ही प्रश्न उठता है मार्कशीट से लोन कैसे ले ?
तो हम आपको बताते चले मार्कशीट से लोन लेने की सुविधा बैंक से ही मिलती है आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं उस बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर इसके बारें में डिटेल्स में जानकारी ले सकते हैं I लेकिन हर बैंक के अपने अलग-अलग नियम व शर्तें होती हैं तो आप उनके नियम और शर्तें जरूर पढ़ें और अच्छे से समझ ले उसके बाद ही 10वीं की मार्कशीट से लोन के आवेदन करें I
मार्कशीट लोन प्राप्त करने हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट (Mark sheet Loan Required Documents)
पहचान प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज
दिए गये सभी दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज को लगाना आवश्यक है I
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- निर्वाचन कार्ड (Voter Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- पासपोर्ट (Passport)
पता के लिए आवश्यक दस्तावेज
रिपोर्ट के अनुसार आवश्याक दस्तावेजो के बताया गया लेकिन बैंक अपने नियमो के तहत अन्य दस्तावेजो की भी मांग कर सकते है |
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- टेलीफोन बिल
- रेंट एग्रीमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- बैंक का तीन माह पुराना विवरण
- गारंटर का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
मार्कशीट लोन लेने के लिए योग्यता (Mark Sheet Loan Eligibility)
अगरआप मार्कशीट के द्वारा बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास यह योग्यता होना अति-आवश्यक है I
- आपके पास 10वी का उत्तीर्ण मार्कशीट होना चाहिए I
- आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं उस बैंक में आपका खाता होना चाहिए I
- आवेदनकर्ता का दिमागी संतुलन ठीक होना चाहिए I
- आवेदनकर्ता के ऊपर किसी भी प्रकार का लोन नहीं होना चाहिए I
- आवेदनकर्ता भारत का नागरिक हो I
10वीं के मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है ?
नॉर्मल लोन के मुकाबले मार्कशीट लोन लेने की परक्रिया थोडा सा अलग और मुश्किल होता है I क्यूंकि यदि आप अपने आगे की पढाई को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वो आसानी से मिल जाती है I इसमें आपको आपके द्वारा चुने गये कोर्स और कॉलेज और हॉस्टल की खर्चा को मिला कर कम ब्याज में बैंक लोन दे देती है I
1 लाख तक के लोन को चुकाने के लिए बैंक आवेदनकर्ता को सात वर्ष तक का समय देती है जिससे की लोनधारक आसानी से पेमेंट कर सके I इस लोन में आपको राशि पर 13 प्रतिशत तक का ब्याज देना होता है
मार्कशीट लोन की ब्याज दर
सभी बैंक के नियम और ब्याज दर अलग-अलग होते हैं I हम आपके साथ निचे टेबल के माध्यम से कुछ बैंक के ब्याज दर की जानकारी को साझा किये हैं आप इसे देख कर अनुमान लगा सकते हैं की यह लोन आपके लिए सही है या नहीं I
बैंक का नाम | ब्याज दर |
भारतीय स्टेट बैंक | 6.85% से 8.65% प्रति वर्ष |
एचडीएफसी बैंक | 9.55% से 13.25% प्रति वर्ष |
केनरा बैंक | 8.75% से 9.25% प्रति वर्ष |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 6.80% से 10.05% प्रति वर्ष |
यूको बैंक | 7.30% से 9.70% प्रति वर्ष |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 7.60% से 9.70% प्रति वर्ष |
पंजाब नेशनल बैंक | 6.90% से 9.55% प्रति वर्ष |
ऐक्सिस बैंक | 13.70% से 15.20% प्रति वर्ष |
यह भी पढ़ें: Hyundai Venue Mileage, Price & Launch Date
यह भी पढ़ें: Manoj Kumar Sharma IPS Age, Wife, Life Story & More
यह भी पढ़ें: IQOO Z9 5G: जबरदस्त बैंक ऑफर इस मोबाइल पर मिल रहे हैं इतने रूपये की छूट