Bad Cibil Loan App List: बिना सिबिल रिपोर्ट के इस तरीके से मिलेगा लोन

Bad Cibil Loan App List: आज के इस महंगाई के दौर में कई तरह के खर्चे होने की वजह से लोगों को लोन की आवश्यकता पढ़ जाती है I क्यूंकि कम वेतन की वजह से उनके सारी जरूरतें पूरी नहीं हो पाती हैं I लेकिन उन लोगों को लोन लेने में बहुत कठिनाई होती है जिनका Bad Cibil होता है बैंक उन्हें लोन देने से मना कर देती है I

क्यूंकि कोई भी बैंक लोन देने से पहले उनका Cibil Score चेक करता है और अगर Cibil Score कम या खराब हुआ तो उन्हें लोन मिलना मुश्किल हो जाता है I वैसे सामान्यतः सिबिल स्कोर 600 से 900 के अन्दर ओता है I हम आज इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि आप बैड सिबिल स्कोर होने पर भी लोन कैसे ले सकते हैं I

Bad Cibil Loan App के बेनिफिट या लाभ

अगर आपको किसी कारण तुरन्त पैसो की जरूरत पड़ती है लेकिन आपका सिबिल स्कोर कम होने के कारण आपको कोई भी बैंक लोन नहीं दे रहा है तो ऐसे में आपके लिए समस्या खाड़ी हो जाती है जिस समस्या का समाधान करने के लिए हम इस आर्टिकल में आपको यह बताएँगे की कैसे आप घर बैठे Bad Cibil Loan App से लोन ले सकते हैं I और इस लोन के लाभ के बारें में भी जानकारी देंगे जो निम्नलिखित है I

  • यह लोन एप्प सिबिल स्कोर नहीं चेक करती है I
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं I
  • आपको लोन का भुगतान करने के लिए 6 महीने का समय मिलता है I
  • इस लोन को लेने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है I
  • लोन अप्प्स से पुरूष हो या महीला दोनों लोन ले सकते हैं I

Bad Cibil Loan App के नुकसान

जिन लोगों का सिबिल स्कोर कम होता है और वह Bad Cibil Loan App के जरिये लोन लेते हैं उन्हें बहुत सारे हानियों का भी सामना करना पड़ता है जो नीचे बताये गये हैं I

  • लो सिबिल स्कोर एप्प जो लोन देती हैं ये सब 36 प्रतिशत तक के सालाना ब्याज ले लेती हैं ग्राहक से I
  • ये लोन अमाउंट का 4 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस लेती हैं I
  • एप्प हैंडलिंग फीस आपको इन एप्प में देना पड़ सकता है I
  • भुगतान में देरी हो जाने पर पेनल्टी लेती हैं

Bad Cibil Loan App में लोन लेने के योग्यता

अगर आप Bad Cibil Loan App एप्प के जरिये लोन लेना चाहते हैं तो उससे पहले लोन लेने के योग्यता को जान लें फिर लोन के अप्लाई करें I

  • आवेदन कर्ता भारत का नागरिक हो I
  • उसकी उम्र 18 साल से ऊपर हो I
  • आय का एक जरिया होना चाहिए
  • आवेदन कर्ता के स्मार्टफ़ोन और इन्टरनेट की सुविधा हो I
  • आवेदन कर्ता के आधार पर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए I

Bad Cibil Loan App List जिसके जरिये लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

कोई भी बैंक लोन देने के लिए ग्राहक का सिबिल स्कोर 750 से लेकर 900 के बीच में चाहती है लेकिन अगर ग्राहक का सिबिल स्कोर 750 से भी कम होता है तो बैंक उन्हें लोन नहीं देगा I लेकिन यह कोई घबराने का विषय नहीं है क्यूंकि आज हम इस आर्टिकल में ऐसे अप्प्स के लिस्ट के बारें में जानने वाले हैं जो बिना सिबिल स्कोर चेक किये बिना लोन देगा वो भी बहुत आसनी से और घर बैठे I जो बिना सिबिल स्कोर चेक किये बिना लोन देगा ऐसे एप्प का लिस्ट बहुत लम्बा है लेकिन हम सिर्फ कुछ विशेष एप्प का ही नाम बताएँगे जो नीचे दिए गये हैं I

  • Paysense
  • Nira
  • SmartCoin
  • Flex Salary
  • Loantap

Bad Cibil Loan App में लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें

अभी तक हम इस आर्टिकल में Bad Cibil Loan App के बारें में और उससे होने वाले लाभ और हानि के बारें में जानकारी दिए हैं लेकिन इस में लोन लेने के लिए आवेदन का प्रकिर्या क्या है इसके बारें में हमें कोई जानकारी नहीं था तो अब हम इसी आर्टिकल के अन्दर Bad Cibil Loan App से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारें में चर्चा करेंगे I

यह भी पढ़ें: Muthoot Fincorp Gold Loan Interest Rate:मुथूत फिन्कोर्प गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट अभी जाने

यह भी पढ़ें: 10000 Loan On Aadhar Card: आधार कार्ड से ₹10000 तक का इंस्टेंट लोन कैसे प्राप्त करें?

यह भी पढ़ें: Best Student Loan Apps: स्टूडेंट्स के आर्थिक समस्या का समाधान

Leave a Comment