Best Student Loan Apps: स्टूडेंट्स के आर्थिक समस्या का समाधान

Best Student Loan Apps: एक student के जिंदगी में बहुत से खर्चे होते है जिनको पूरा करना बहुत कठिन हो जाता है खासतौर पर उन student को जो बहुत गरीब परिवार से होते है ऐसे में वह अपनी पढाई सुचारू रूप से नहीं कर पाते है I आजकल किताब, पढाई का सामान, टयूसन का फीस ,आवाश, भोजन, परिवाहन आदि का खर्चा इतना बढ़ जाता है की लोग पूरा करते करते उधारी से ग्रस्त हो जाते हैं I

और उन्हें वो उधारी चुकाने के लिए न तो बैंक लोन देता है और न ही कोई आर्थिक मदद करता है स्टूडेंट्स के इसी समस्या का समाधान करने के लिए हम इस आर्टिकल में आपको Best Student Loan Apps के बारें में बताने वाले हैं I जिससे स्टूडेंट्स को किसी भी परकार का आर्थिक समस्या नहीं होगा तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए इस आर्टिकल को आगे विस्तार से पढ़ते हैं I

Best Student Loan Apps की जानकारी

अगर आप एक स्टूडेंट्स हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको Best Student Loan Apps की जानकारी देने वाले हैं I एक स्टूडेंट्स की इनकम का जरिया सिर्फ उनके माता-पिता होते हैं लेकिन माता पिता को भी घर के कई खर्चे को देखना पड़ता है और इनकम कम होने की वजह से स्टूडेंट्स को कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है I लेकिन जब हम मॉडर्न ज़माने जी रहे हैं जहाँ हर कोई स्मार्टफ़ोन उपयोग कर रहा है तो अब हमें टेंशन लेने की कोई बात नहीं हैं क्यूंकि अब हम कुछ ही सेकंड में Best Student Loan Apps के जानकारी से लोन ले सकते हैं बिना कोई पेपर वर्क किये वो भी घर बैठे I

स्टूडेंट्स को बेस्ट स्टूडेंट्स लोन एप्प का लाभ लेने के लिए कॉलेज आईडी या स्टूडेंट्स आईडी अपलोड करके यह प्रूव कर देना जरूरी होता है की वह एक स्टूडेंट्स ही है I

स्टूडेंट्स को अप्प्स से लोन लेने के लिए योग्यता

स्टूडेंट्स के लिए ये खुसखबरी वाली बात है की आज इस आर्टिकल में हम Best Student Loan Apps की जानकारी शेयर कर रहे हैं I अभी फ़िलहाल इस समय हम आपको स्टूडेंट्स को अप्प्स से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए उसके बारें में बताने वाले हैं I

Best Student Loan Apps

बताते चले की लोन सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को मिलेगा जो दस या उससे ऊपर की पढाई कर रहे हैं I जैसे किसी कॉलेज का कोई स्टूडेंट्स जो कोई डिग्री कोर्स कर रहा है तो वह बिलकुल आसानी से लोन ले सकता है I

Best Student Loan Apps

हम आपके साथ कुछ अप्प्स के नाम शेयर करने जा रहे हैं जो स्टूडेंट्स को लोन देती हैं I लेकिन आप लोन लेते समय इन अप्प्स के नियम और शर्तों को अच्छी तरीके से जरूर पढ़े I

Pocketly

Pocketly एक ऐसा लोन अप्प्स है जो स्टूडेंट्स को कुछ मिनटों के अन्दर लोन दे देता है I और बात करें इस एप्प की प्रोसेसिंग फीस की तो यह बहुत कम प्रोसेसिंग फीस लेते हैं I इसके साथ ही यह शुरूआती ऑफर में 600 रूपये का credit भी देता है पॉकेटली एप्प उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत खाश है जो कम इनकम की वजह से अपनी पढाई नहीं कर पा रहे हैं I

PaySense

पेसेन्स बहुत ही लोकप्रिय लोन एप्प है और इस एप्प से अनगिनत स्टूडेंट्स को लाभ हुआ है I पेसेन्स एप्प ने पाच हजार से पचास हजार रूपये तक का स्टूडेंट्स लोन दिया है I

Mpocket

एम्पॉकेट एप्प भी स्टूडेंट्स को लोन देने वाला है I और इस एप्प के वजह से उन स्टूडेंट्स का सपना पूरा हुआ है जो अपने सपनो को सिर्फ सपना ही समझते थे I लेकिन इस एम्पॉकेट एप्प ने उनके सपने को हकीकत में बदल दिया I यह पाच सौ रूपये से तीस हजार तक का स्टूडेंट्स लोन देता है I

लोन लेने का प्रोसेस

  • ऊपर बताये गये एप्प को अपने मोबाइल में पहले इनस्टॉल करें I
  • एप्प में अपने मोबाइल नंबर से लोग इन करें I
  • लोग इन करने के बाद अपनी पूरी जानकारी भरें और अपना KYC डॉक्यूमेंट को भी साझा करें I
  • उसके बाद अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको लोन अमाउंट स्क्रीन पर दिखेगी I
  • अमाउंट दिखने के बाद आप उस अमाउंट को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं I

लोन के लिए आव्श्यक दस्तावेज

स्टूडेंट्स लोन एप्प के लिए स्टूडेंट्स को मात्र पाच डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो हर स्टूडेंट्स के पास मुख्य रूप से होती है I

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • कॉलेज या स्टूडेंट्स आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ऑनलाइन वॉलेट या बचत खाता

यह भी पढ़े: Marksheet se Loan Kaise Le: 10वीं के मार्कशीट पर लोन कैसे ले ? मार्कशीट से लोन लेने की क्या है सही तरीका ?

यह भी पढ़े:10000 Loan On Aadhar Card: आधार कार्ड से ₹10000 तक का इंस्टेंट लोन कैसे प्राप्त करें?

यह भी पढ़े: IQOO Z9 5G: जबरदस्त बैंक ऑफर इस मोबाइल पर मिल रहे हैं इतने रूपये की छूट

Leave a Comment