Muthoot Fincorp Gold Loan Interest Rate:मुथूत फिन्कोर्प गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट अभी जाने

Muthoot Fincorp Gold Loan Interest Rate: आज के इस दैनिक युग में लोन लेना बहुत ही कठिन काम हो गया है लेकिन जिसके पास प्रॉपर्टी और गोल्ड ( सोना ) है वे आसानी से बैंक या किसी फाइनेंस संस्था से लोन ले सकता है I ऐसे में लोगों के मन में ये प्रश्न बना रहता ही की हम अगर गोल्ड या प्रॉपर्टी पर लोन लें तो जो रकम हमें मिलेगा उस पर हमें कितना प्रतिशत ब्याज देना होगा I

इसी प्रश का जवाब आज मैं अपने इस आर्टिकल के जरिये देना वाला हूँ I हम बात Muthoot Fincorp Gold Loan Interest Rate मुथूत फिन्कोर्प गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट के बारें में तो बिना समय गवाएं चलिए जानते हैं विस्तार से गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट के बारें में I

Muthoot Fincorp Gold Loan क्या है

गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन है जिसे उधारकर्ता मुथूत फिन्कोर्प के सेण्टर पर जाकर अपनी गोल्ड या सोना गिरवी रखकर उसके बदले नकद राशि प्राप्त करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता और बादमें ब्याज के साथ पैसा देकर गोल्ड को रिटर्न ले सकता है I

Muthoot Fincorp Gold Loan Interest Rate

मुथूत फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए 10.90 प्रतिशत ब्याज दर लेती है I गोल्ड लोन लेने के लिए अपने सोने को उनके स्टोर पर जमा करना होता है I गोल्ड के दाम से 75 प्रतिशत लोन मिलता है मुथूत कम्पनी के न्यूनतम लोन राशि 1500 और अधिकतम राशि 5 करोड़ रूपये तक लोन देती है कम्पनी I

योजना के तहत साऊथ इंडियन शाखाओं के लिए गोल्ड लोन की ब्याज दर

योजना ब्याज दर (प्रति वर्ष)
मुथूट मुद्रा लोन11.90% प्रति वर्ष
मुथूट एडवांटेज प्रोडक्ट (MAP)15.00% प्रति वर्ष
मुथूट हाई वैल्यू लोन (MHL)15.00% प्रति वर्ष
बेस्ट वैल्यू स्कीम्स (BVS)14.00% प्रति वर्ष
हाई वैल्यू रिटेंशन (HVR)10.90% प्रति वर्ष
मुथूट डिलाइट लोन (MDL)11.90% प्रति वर्ष

गोल्ड लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

गोल्ड लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज जो गोल्ड लोन आवेदन करते समय लगेगा I

  • पहचान प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • गोल्ड ( जिसके बदले लोन मिलेगा )

मुथूत गोल्ड लोन लेने के फायदा

मुथूत गोल्ड लोन के कई तरह के सुविधा मिलती है जैसे आसानी से अपना सोना गिरवी रखकर नकद कैश लेना I और गिरवी सोना सुरक्षित होने के साथ-साथ उसका फ्री बीमा भी हो जाता है I

Muthoot Fincorp Gold Loan Interest Rate

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर

मुथूत फाइनेंस ने गोल्ड लोन में ईएमआई आप्शन के बारें में नहीं बताया है I अगर किसी को गोल्ड लोन ईएमआई पर चाहिए तो वह किसी और प्लेटफॉर्म पर चेक कर सकता है और ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके भुगतान कर सकता है I

गोल्ड लोन लेते समय ध्यान देने योग्य बातें

अगर आप गोल्ड लोन ले रहें हैं तो सोने को गिरवी रखने से पहले उनसे जिस कीमत के गिरवी रख रहे हैं उसका इंटरेस्ट रेट जरूर जानलें और उनके कुछ एडीसनल चार्ज तो नहीं हैं I

निष्कर्ष

अगर आप गोल्ड लोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो हमारे इस पोस्ट के जरिया आपको गोल्ड लोन से रिलेटेड सारी जानकारी मिल गयी होगी I अगर आप इस पोस्ट से कुछ लाभ पायें हों तो इस पोस्ट लाइक और कमेंट जरूर करें I

यह भी पढ़ें: Best Student Loan Apps: स्टूडेंट्स के आर्थिक समस्या का समाधान

यह भी पढ़ें: Marksheet se Loan Kaise Le: 10वीं के मार्कशीट पर लोन कैसे ले ? मार्कशीट से लोन लेने की क्या है सही तरीका ?

यह भी पढ़ें: 10000 Loan On Aadhar Card: आधार कार्ड से ₹10000 तक का इंस्टेंट लोन कैसे प्राप्त करें?

Leave a Comment